शिवपुरी में मोबाइल मॉनिटरिंग में 53 शिक्षक स्कूल बंक करते पकड़े गए, नोटिस जारी- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिक्षा से जीर्णोद्धार योजना के क्रम में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में शिक्षकों की निगरानी के लिए चलाई जा रही मोबाइल मॉनिटरिंग में शुक्रवार को बड़ी संख्या में एक बार फिर अतिथि शिक्षक स्कूल से नदारद मिले हैं बदरवास के मॉडल स्कूल में 5 तो खोड़ में 10 अतिथि शिक्षक मॉनिटरिंग के दौरान गैरहाजिर पाए गए। 

जिले भर में शुक्रवार को कुल 44 अतिथि शिक्षक अनुपस्थित मिले हैं हालांकि 9 नियमित शिक्षक भी मॉनिटरिंग में स्कूल से अनुपस्थित पाए गए हैं। शुक्रवार को जिले के आठ विकास खंडों में से सात में कुल 53 शिक्षक गैरहाजिर पाए गए सिर्फ शिवपुरी विकास खंड में कोई शिक्षक गैर हाजिर नहीं मिला। सभी अनुपस्थित शिक्षकों पर वेतन काटने सहित अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है।

DEO ने अमोलपठा स्कूल पर किया कल

शुक्रवार को भी खुद जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने कुछ स्कूलों में वीडियो काल किए। इस दौरान जब उन्होंने आदर्श जीवन अमोल पठा में फोन लगाया तो यहां प्रभारी ने एक शिक्षक के छात्रवृति संबंधी कार्य से आन ड्यूटी की बात कही, जिस पर डीईओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ओडी किसने दी। छात्रवृति या अन्य कार्य के लिए स्कूल समय के बाद या शाम को भेजना चाहिए। डीईओ ने यहां कम छात्र उपस्थिती पर भी नाराजगी जताई और परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के आयोजन का वीडियो कॉल पर जायजा भी लिया।

किस ब्लॉक में कौन मिला गैरहाजिर

पिछोर के हाई स्कूल खोड़ में अतिथि शिक्षक गैर हाजिर मिले हैं, इनमें सुरेश जाटव, भावना भार्गव, प्रियंका गुप्ता, विक्रम पारस, प्रीति खेमरिया, लालाराम जाटव, दिनेश बिजरौठिया, ताहिर बेग मिर्जा, बलबीर लोधी व कनिष्का भार्गव शामिल हैं। इसके अलावा हाई स्कूल नांद में अतिथि शिक्षक मिथुल राहौरा व मोहन भदौरिया गैरहाजिर मिले।

-खनियाधाना के मावि गजौरा में अतिथि शिक्षक रेखा कुमारी व बद्री प्रसाद, मावि श्रीनगर में शिक्षक मंजू वर्मा व मधु मेहते, हाई स्कूल घिलौंदरा में अतिथि शिक्षक हेमंत राय, हाई स्कूल नदनवारा में भूपेंद्र सिंह चौहान व सागर चौहान अनुपस्थित थे।

करैरा के आदर्श जीवन स्कूल अमोलपठा में सहायक अध्यापक राजेश जैन, हेमा जैन व विनय शर्मा, हाई स्कूल सलैया में अतिथि शिक्षक आकाश तिवारी, पूनम गुप्ता, राधा लोधी व रामकिशन लोधी, हाई स्कूल टीला में अनिल पाठक, करण रजक व हरेंद्र लोधी गैर हाजिर थे। -कोलारस के प्रावि टुड़यावद में अतिथि शिक्षक पुखराज यादव, हाई स्कूल गणेश खेड़ा में हरिपाल जाटव व हिम्मत जाटव अनुपस्थित मिले। -पोहरी विकासखंड के एकीकृत स्कूल मारौरा अहीर में अतिथि शिक्षक प्रभा सेंगर व अर्चना धाकड़, हाई स्कूल बाघलौन में अतिथि रवि वर्मा, मल्खान वर्मा, धर्मेंद्र ओझा व राजेंद्र धाकड़ अनुपस्थित थे।

बदरवास के मॉडल उमावि में अतिथि शिक्षक नारायणी प्रजापति, मनीष सुमन, भारत सिंह अनजान, वेंक्टेश पुरी व मनीषा राठौर, मावि इंदार में राजू जाटव व उमावि कुटवारा में उच्च माध्यमिक शिक्षक अनामिका यादव अनुपस्थित मिले। नरवर विकासखंड के हाई स्कूल दिहायला में रेखा जाटव, हेमंत शर्मा, कन्या उमावि नरवर में नीरज जैन, हरिवल्लभ कुशवाह व मनीषा भार्गव गैरहाजिर थे। प्राथमिक विद्यालय किशनपुरा में शिक्षक केशव बगौड़िया हस्ताक्षर कर नदारद यहां अल्का शर्मा व पुष्पा ओझा भी गैर हाजिर मिली हैं।