शिवपुरी। जिले के करैरा अनुविभाग के नरवर थाना की मगरौनी चौकी क्षेत्र में नरवर-मगरौनी रोड पर नवोदय स्कूल स्थित पेट्रोल पंप के पास बुलेट बाइक ने दूसरी बाइक में सामने से जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में तीन बहनों में 21 साल के इकलौता भाई और 16 साल की बहन की मौत हो गई है। जबकि दो अन्य छोटी बहनें गंभीर घायल हैं जिसमें एक को ग्वालियर रैफर किया है। बुलेट बाइक सवार तीनों युवक भी गंभीर घायल होने पर ग्वालियर रेफर किया है। वही जिले में अन्य 2 हादसों में 2 महिलाओं की मौत होने की खबर मिल रही हैं।
जानकारी के मुताबिक अभिषेक उम्र 21 साल पुत्र रमेश प्रजापति निवासी श्यामपुर रविवार को अपनी तीन बहनें खुशबू उम्र 16 साल पुत्री रमेश, कीर्ति उम्र 12 साल व लाली उम्र 10 साल के संग बाइक से लखेश्वरी माता मंदिर दर्शन करने जा रहा था। दिन में 11 बजे सामने से आ रही बुलट ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे में अभिषेक प्रजापति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। वहीं इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल शिवपुरी में खुशबू प्रजापति ने दम तोड़ दिया।
कीर्ति प्रजापति को गंभीर हालत के चलते ग्वालियर रेफर किया है। वहीं लाली प्रजापति का जीएमसी हॉस्पिटल में इलाज जारी है। वहीं बुलेट बाइक सवार गोलू रजक उम्र 18 साल पुत्र भगवती रजक,अखिलेश ;18 साल पुत्र भगवान लाल ओझा व कामेश 23 साल पुत्र देवेंद्र योगी निवासी रिनन घायल हो गए हैं। तीनों घायलों को ग्वालियर रेफर किया है।
पति शराब पीकर आया तो पति ने जहर खाया मौत
जिले के बदरवास थाने के बरखेड़ा गांव में साल के पहले दिन पति शराब पीकर आया गया तो पत्नी ने गुस्से में आकर जहर पी लिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।
जानकारी के अनुसार रामसखी उम्र 30 साल पत्नी बृजेश जाटव निवासी बरखेडा ने रविवार को जहर खा लिया। बदरवास थाना पुलिस ने रामसखी के अस्तपाल में बयान लिए। रामसखी ने पुलिस को बताया कि साल के पहले दिन पति शराब के नशे में घर आया। गुस्सा और हताशा में जहर खा लिया। जहर खाने के बाद पति ने उसे बदरवास के अस्पताल में भर्ती कराया,रामसखी की इलाज के दौरान मौत हो गई।
वही करैरा में करही गांव में हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत होने की खबर आ रही हैं। आरती पाल उम्र 18 साल पत्नी केामल पाल निवासी नैनागिर हादसे में घायल हो गई थी।इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी लाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जीएमसी हॉस्पिटल शिवपुरी रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।