अवैध कॉलोनियों के मामले में पटवारी रामवीर रावत सहित 4 पटवारी सस्पेंड, 2 RI को नोटिस- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शहर सहित आसपास लगे पटवारी हल्कों में लगातार अवैध कॉलोनियां कटती रहीं। इस लापरवाही के लिए कलेक्टर शिवपुरी ने चार पटवारियों को निलंबित कर दिया है।

जबकि शिवपुरी तहसील के दो आरआई को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। अपने कार्यकाल में कलेक्टर ने पहली बार सख्ती बरती है। हालांकि नायब तहसीलदार, तहसीलदार और एसडीएम स्तर के किसी अधिकारी पर फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने हल्का मनियर, छावनी व पिपरसमां के प्रभारी आरआई रहे पटवारी रामवीर सिंह रावत, रातौर हल्के की पटवारी कल्पना शर्मा, दर्रोनी हल्का पटवारी इंद्रा वर्मा और बांसखेड़ी हल्का पटवारी शिवा पांडेय को निलंबित कर दिया है।

अवैध कॉलोनियों के संबंध में तत्काल सूचना नहीं देने कई स्थानों पर अवैध कॉलोनियां कट गईं। इससे सरकार की छवि धूमिल हुई है। पांचों पटवारियों को निलंबित करके पिछोर एसडीएम दफ्तर अटैच कर दिया है।

इसके अलावा शिवपुरी तहसील के तत्कालीन राजस्व निरीक्षक प्रमोद कुमार शर्मा और वर्तमान आरआई नीतेंद्र श्रीवास्तव को कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। अब देखना है कि कलेक्टर के इस कदम से शिवपुरी शहर में अवैध कॉलोनियों के निर्माण पर किस हद तक रोक लगती है।