शिवपुरी। शासन की मंशा के अनुरूप कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में एसडीएम विजेंद्र यादव के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत पिछोर प्रांगण में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में डॉ.अर्पित बंसल, अनमोल अर्पण नंद, रणजीत सिंह, रवि सक्सेना, संजय वरोठिया द्वारा दिव्यांगजनो की जांच की। शिविर के माध्यम से मानसिक रोगी.11, दृष्टिबाधित.04, श्रवण मूक बधिर.70 एवं अस्थि बाधित.268 दिव्यांगों का विशेष परीक्षण किया गया। इसके पश्चात चिन्हित किये गए हितग्राहियों को आगामी तिथि में लाभान्वित किया जाएगा।
शिविर के दौरान सीईओ पुष्पेन्द्र व्यास ने नोडल अधिकारी राजू प्रजापति के सहयोग के लिए पीसीओ अमर सिंह सुमन, पी सीओ जबाहर सिंह माथुर, पीसीओ मनोज शर्मा, सचिव पातीराम अहिरवार, अजब सिंह लोधी सचिव, बृजेन्द्र दुबे, सुनील लोधी जीआरएस एवं अन्य कर्मचारियों को नियुक्त किया गया।