शिवपुरी। शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, स्कूलों का विधिवत संचालन व शिक्षण कार्य की मॉनिटरिंग को लेकर जिला शिक्षा विभाग ने मंगलवार से मोबाइल मॉनिटरिंग की शुरुआत कर दी। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम से जिले के आठ विकास खंडों के 48 एकीकृत हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में सामान्य कॉल वीडियो कॉल किए गए।
इस दौरान एक-दो नहीं बल्कि 60 से अधिक शिक्षक ,अतिथि शिक्षक, लिपिक,चपरासी सहित डाटा एंट्री ऑपरेटर स्कूल समय में गैरहाजिर मिले हैं इनमें सबसे ज्यादा अनुपस्थित शिक्षकों की संख्या खनियाधाना व पिछोर विकासखंड में जबकि सबसे कम शिवपुरी विकासखंड में रही। खनियाधाना के हाई स्कूल पडरा में तो शाम 4:05 बजे पर एक भी शिक्षक ही मौजूद नहीं था। सभी गैरहाजिर स्टाफ को नोटिस जारी कर कार्यवाही की जा रही है। पहले दिन सबसे ज्यादा 33 अतिथि शिक्षक विभिन्न स्कूलों में नदारद मिले हैं।
वीडियो काल से सीधा संवाद
इस बार मोबाइल मॉनिटरिंग में संचार तकनीकी के वीडियो कॉल से इसे और प्रभावी बनाया जा रहा है। मंगलवार को कंट्रोल रूम से शिक्षकों को वीडियो कॉल भी किए गए और इसके माध्यम से उपस्थिति पंजी सहित कक्षाओं का अवलोकन भी किया गया ।इस दौरान स्कूल में मौजूद बच्चों से भी चर्चा की गई।
किस ब्लाक में कौन-कौन मिला गैरहाजिर
खनियाधाना के हाई स्कूल गरेंठा में अतिथी शिक्षक सोनम पांडे, प्रभारी नरेंद्र पांडे, कन्या खनियाधाना में प्रभारी महेश राहौरा, अंकिता शर्मा, पल्लवी राजोरिया, उमावि पिपरौदा उवारी में अतिथि शिक्षक राजकुमार जाटव, ममता गुप्ता, जितेंद्र वर्मा, सुमित यादव, महेश जाटव जबकि उमावि मायापुर में दीपेश पांडे अनुपस्थित मिले।
नरवर विकासखंड के हाई स्कूल सुनारी में नवल शर्मा, घनश्याम शर्मा, हाई स्कूल खुदावली में प्रभारी उदय नारायण शर्मा, अतिथि शिक्षक भारती जोशी व ऋषि भार्गव, उमावि करई में रमेश जाटव व अनिल पांडे, कन्या मगरौनी में प्रभारी कमल प्रसाद खांडे गैरहाजिर थे।
-कोलारस के उमावि खरई तेंदुआ में अतिथि शिक्षक नरेंद्र शर्मा, हाई स्कूल बसाई में प्रभारी रामगोपाल धाकड़ व नरेंद्र मित्तल, मॉडल कोलारस में अतिथि शिक्षक भरत सिंह रावत गैरहाजिर मिले।
बदरवास विकासखंड के हाई स्कूल धामनटूक में प्रभारी प्रदीप जैन, ऋषि शास्त्री, कन्या उमावि बदरवास लक्ष्मण राठौर, नावेद अली व शालिनी श्रीवास्तव जबकि उमावि रन्नौद में अतिथी शिक्षक दिलीप ओझा, शकील अहमद, नरेंद्र लोधी, सविता जाटव, प्रताप सिंह लोधी व लिपिक हरिशंकर मथनियां गैरहाजिर थे।
पोहरी के उमावि भटनागर में भृत्य आशा राजे व छिम्मा आदिवासी, हाई स्कूल खरवाया में रामरतन जाटव, सालौदा में राजेश भागौरिया, परमसुख मौर्य व कृष्णा ओझा।
शिवपुरी के हाई स्कूल बारा में अतिथि शिक्षक हरिओम जाटव व गिरिजा यादव, उमावि धौलागढ़ में ज्योति नरवारे नदारद थे।
पिछोर के उमावि भौंती में भृत्य हरज्ञान आदिवासी व शिक्षक विजयराम पाल, उमावि वीरा में डाटा एंट्री आपरेटर राम शर्मा, उमावि बामौर डामरौन में अतिथि शिक्षक सारिका भार्गव, नरेश तिवारी, नीतेश दुबे, राहुल गुप्ता सहित शिक्षक रजनी बुंदेला व संजीव गुप्ता, उत्कृष्ट उमावि पिछोर में अतिथि शिक्षक चंद्र प्रताप चौहान, कृष्ण पाराशर गैरहाजिर थे।
करैरा विकासखंड के उमावि दिनारा में भृत्य सतीश भरदेले व रमाकांत शर्मा सहित सभी सविता अहिरवार प्रयोगशाला शिक्षक, उमावि डामरौन कलां में दीपक गुप्ता व नवल सिंह लोधी, हाई स्कूल आईटीबीपी में ऑपरेटर कशिश श्रीवास्तव, हाई स्कूल सलैया में अतिथि शिक्षक हरीश योगी व रामकृष्ण लोधी के अलावा उमावि मछावली मे रश्मी झा गैरहाजिर मिले हैं।