2 साल पहले हुई हत्या के आरोप में मृतक के चार मित्रों को गिरफ्तार कर जेल भेजा- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
खबर शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र के तलैया मोहल्ला से आ रही है जहां 2 साल पहले आरोपी सिकंदर खान के यहां आयोजित एक बर्थडे पार्टी में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई थी। पुलिस ने छानबीन करने के बाद आरोपी सिकंदर सहित पार्टी में मौजूद उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार कि 7 दिसंबर 2020 को गुना निवासी आदिल खान तलैया मोहल्ला में रहने वाले सिकंदर खान के पुत्र के जन्मदिन में शामिल होने के लिए शिवपुरी आया था। जहां डांस करने के दौरान कट्टे से निकला फायर आदिल को लग गया और वह घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे ग्वालियर रैफर कर दिया गया। यहां उसका 10 दिन तक इलाज चला और इसके बाद उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने उस समय इस घटना को संदिग्ध मानकर विवेचना की। वहीं आरोपी सिकंदर पुत्र समद खान, मुबारिक पुत्र मजबूता खान, टेपाल उर्फ इमरान पुत्र शरीफ खान व नसीर पुत्र नवाब खान ने पुलिस पूछताछ में आदिल की मौत को आत्महत्या बताया। इसके बाद भी पुलिस ने अपनी विवेचना जारी रखी और इस दौरान पुलिस को फोरेंसिक जांच भी प्राप्त हुई। जिसकी शुरुआती रिपोर्ट में आत्महत्या होना पाया गया।

इसके बाद पुलिस ने इसकी हैंड्स ऑफ रिपोर्ट कराई। जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि आदिल ने स्वयं गोली नहीं चलायी है बल्कि उसे गोली मारी गई है। यह रिपोर्ट प्राप्त होते ही पुलिस ने चारों संदिग्धों को पुनरू पूछताछ के लिए बुलाया। जिन्होंने हत्या का आरोप एक.दूसरे पर डाला। बाद में पुलिस की सख्ती से वह टूट गए और हत्या करना स्वीकार कर लिया। उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि उन्होंने हत्या को आत्महत्या दर्शाने का प्रयास किया।

मृतक आदिल और हत्यारोपी सिकंदर के एक ही युवती से थे प्रेम संबंध

हत्यारोपी सिकंदर खान ने पुलिस को यह भी बताया कि उसका और आदिल के एक ही युवती से प्रेम संबंध थे। जिसकी जानकारी उसे लगी जिससे वह आदिल से ईष्या रखने लगा और उससे बदला लेने के लिए उसने आदिल को पुत्र की बर्थडे पार्टी में बुलाया और अपने तीनों दोस्तों के साथ मिलकर उसने आदिल की हत्या कर दी और इस घटना को आत्महत्या में तब्दील करने के लिए उन्होंने पूरा ताना.बाना बूना।

मशहूर सटोरिया है सिकंदर पुलिस के संरक्षण में वर्षों से चला रहा है सट्टे का अवैध कारोबार

आदिल की हत्या के आरोप में पुलिस गिरफ्त में आया सिकंदर खान शहर का मशहूर सटोरिया है और पुरानी शिवपुरी क्षेत्र में बेधड़क सट्टे का अवैध कारोबार चलाता है और पिछले लंबे समय से वह इस अवैध धंधे में लिप्त है। जिसे लंबे समय से पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। ऐसे आरोप कई बार पुलिस पर लग चुके हैं।