कोलारस। खबर जिले के शिवपुरी जिले के अनुविभाग के कोलारस के तेंदुआ थाने की सीमा में आने वाले गांव गणेशखेडा से आ रही है कि गणेशखेडा गांव में निवास करने वाली एक 17 साल की युवती 31 की नाईट को घर से गायब हो गई। युवती के गायब होने पर परिजनों ने गांव के चार युवकों पर संदेह जताया हैं।
जब सुवब परिजन सोकर उठे तो युवती अपने घर पर नहीं मिली। परिजनों ने अपने स्तर पर तलाशने का प्रयास किया,लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई। परिजनों ने घर लापता हुई किशोरी की गुमशुदगी की शिकायत तेंदुआ थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने नाबालिग किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।
घर से लापता हुई किशोरी के परिजनों ने गांव के चार युवकों पर बेटी के अपहरण करने का शक जताया है। चार युवकों के नाम भी पुलिस को सौंपे हैं। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी घर पर खाना खाने के बाद अपने कमरे सो गई थी। इन्हीं चार युवकों ने उनकी बेटी का रात के अंधेरे अपहरण कर लिया। तेंदुआ थाना पुलिस ने नाबालिग किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।