शिवपुरी। शिक्षा सत्र 2023-2024 में जिला उत्कृष्ट विद्यालय शा.उ.मा.वि.क्र-1 शिवपुरी / मॉडल स्कूल में कक्षा 9 में प्रवेश हेतु म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद भोपाल के माध्यम से एम.पी.ऑनलाइन द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के आवेदन पत्र ऑनलाइन 15 जनवरी तक प्राप्त किए जाएगें। वेवसाइट www.mponline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा जायेगा।
परीक्षा से संबंधित की नियम पुस्तिका में शिक्षा विभाग की वेबसाइड www.mpsdc.gov.in/rmsa एवं www.mpsos.nic.in पर उपलब्ध है। जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी के प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा में प्रवेश की पात्रता के लिए आवेदक कक्षा 8वीं उत्तीर्ण/अध्ययनरत हो, विद्यालय में प्रवेश की अर्हता के लिए चयन परीक्षा में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त होना आवश्यक है तदनुसार सभी विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाकर उपलब्ध सीटों के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा।
आरक्षण के लिए शासन के नियमानुसार एससी, एसटी, ओबीसी, विकलांग को आरक्षण जिलेवार दिया जाएगा। जिला उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा जिला मुख्यालय एवं प्रदेश के समस्त विकासखण्ड मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तिथि निर्धारित परीक्षा केंद्रों में 26 फरवरी 2023 (रविवार) प्रातः 9.45 बजे से 12.15 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा शुल्क 100 रुपये होगा जो ऑनलाइन आवेदन करते समय कियोस्क सेंटर के माध्यम से भुगतान होगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष 0755-2552106, 2671066 एवं 04792-234316 पर संपर्क किया जा सकता है।