बैराड़ के मारौरा खालसा से 15 साल की किशोरी अपने आशिक के साथ फरार- Bairad News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
बैराड़ थाने के मारौरा खालसा गांव से 15 साल की किशोरी आधी रात को गायब हो गई। बड़े भाई ने दूसरे गांव के युवक पर बेटी को अगवा करने का संदेह जताया है।

जानकारी के मुताबिक भाई ने बैराड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 18 जनवरी को उसकी 15 साल की छोटी बहन पिता के संग टपरिया में सो रही थी। सुबह 4 बजे आंख खुलने पर पिता ने देखा तो बहन कहीं नजर नहीं आई। सुबह आसपास काफी तलाश और रिश्तेदारों से संपर्क किया। भाई का कहना है कि विनोद आदिवासी निवासी बीलपुरा पर संदेह है। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।