सियार का हमला: खेत में काम कर रही महिला पर झपट्टा- बचाने आई 12 वर्षीय बालिका भी- kolaras News

NEWS ROOM
कोलारस।
खबर शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के तेंदुआ थाना क्षेत्र में आने वाले कार्या गांव में एक सियार ने एक बालिका सहित 2 महिलाएं पर प्राणघातक हमला बोल दिया। सभी घायलों को कोलारस के अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया,जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावर सियार के हमले से घायल दोनों महिलाओं को ग्वालियर रेफर कर दिया हैं।

जानकारी के अनुसार आज सुबह एक सियार ने कार्या गांव के बहार खेत पर शौच के लिए गई मनीषा धाकड़ पर हमला बोल दिया जिससे वह बुरी तरीके से घायल हो गई। कुछ देर बाद वहीं सियार पास के खेतो में पहुंच गया।

जहां खेत में काम कर रही कोसा पत्नी शैलू जाटव पर हमला बोल दिया बचाने आई 12 साल की बालिका पर भी हमला बोल दिया। बताया गया कि गांव के एक ग्रामीण पर भी सियार ने हमला बोला था परन्तु ग्रामीण के हाथ में लाठी होने की वजह से ग्रामीण को हल्की खरोंच ही आईं है।

बालिका सहित दोनों महिलाओं को उपचार के लिए कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल से भी दोनों महिलाओं को गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने ग्वालियर रेफर कर दिया।