शिवपुरी के बछोरा की टीम ने क्रिकेट का फाइनल टूर्नामेंट जीता, 11 हजार की नगद राशि की हासिल- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिवपुरी जिले के बछोरा में क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार को समापन हुआ। जिसमें 12 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच में बछोरा की टीम ने विरोधी टीम को हराकर विजय हासिल की।

समापन समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता संजय गौतम,नगर मंडल अध्यक्ष विपुल जैमनी, पुरानी शिवपुरी मंडल अध्यक्ष केपी परमार, महामंत्री गिर्राज शर्मा, पार्षद अमरदीप शर्मा, मंशापूर्ण पुजारी अरूण शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

विजेता टीम के केप्टन सचिन यादव अन्य सुंदरम शिवहरे,राजबिहारी कुशवाह, राहुल कुशवाह,धीरज करोठिया, हर्ष करोठिया, शैलेंद्र यादव, लक्की शिवहरे ने जीत हासिल की। और मंशापूर्ण पुजारी अरुण शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। और उन्होंने विजेता टीम को क्रिकेट किट प्रदान की। 

अमित पाल जी की ओर से 11000 रू का नगद पुरस्कार दिया गया। आयोजन समिति द्वारा विजेता टीम को नगद 3100 और उपविजेता टीम को 1100 रू का नगद पुरस्कार दिया गया।