शिवपुरी पब्लिक स्कूल में जानकी सेना ने किया सुंदरकांड, 1 हजार स्टूडेंटों ने लिया भाग- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
जानकी सेना संगठन का 470 वा राष्ट्रीय शांति हेतु संकल्पित सुंदरकांड भव्यतापूर्ण ढंग से शिवपुरी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में संपन्न हुआ जहां पर 1000 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया स्कूल संचालक अशोक ठाकुर द्वारा यह भव्य आयोजन कराया गया था जिसमें जानकी सेना संगठन के सदस्य भी भारी संख्या में मौजूद रहे।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने बताया कि हमारे द्वारा अलग.अलग क्रमबद्ध सुंदरकांड चल रहे हैं जिसमें तीर्थ क्षेत्र सुंदरकांड विद्यार्थी, सुंदरकांड, खेत खलिहान सुंदरकांड एवं ऐतिहासिक स्थल सुंदरकांड अलग.अलग जगहों पर किए जाते हैं इसी क्रम में इस बार शिवपुरी पब्लिक स्कूल प्रांगण में हमारे द्वारा विद्यार्थी सुंदरकांड किया गया है

हम इस भव्य आयोजन के लिए अशोक ठाकुर जी का धन्यवाद व्यक्त कर उनका आभार प्रकट करते हैं कि उन्होंने अपने स्कूल में अध्ययन कर रही भावी पीढ़ी को सुंदरकांड के विषय में अवगत कराते हुए इसका आनंद लेने का अवसर दिया। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संचालक अशोक ठाकुर ने कहा कि जानकी सेना संगठन सदैव अनुपम कार्य करता है

जनसेवा के क्षेत्र में भी संगठन के द्वारा जो 12 सेवा प्रकल्प प्रारंभ किए गए हैं वह सराहनीय होने के साथ प्रशंसनीय भी है, मैं उनकी मुक्त कंठ से प्रशंसा करता हूं और आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने राष्ट्रीय शांति हेतु संकल्प उठाया है वह पूरी ईमानदारी के साथ निभा रहे हैं।