स्नेक सेवर सलमान पठान ने गणेशा ब्लेस्ड स्कूल में दी बच्चों को आग से बचने व सांपों से बचने की जानकारी- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
खबर जिले के गणेशा ब्लेस्ड पब्लिक स्कूल से आ रही हैं जहां स्कूल में आज एक कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसपी राजेश सिंह चंदेल मौजूद रहे। कैंप में बच्चों को आग से बचने एवं सांपों के बारे में जानकारी दी गई।

जानकारी के अनुसार गणेशा ब्लेस्ड पब्लिक स्कूल में आज कैंप का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसपी राजेश सिंह चंदेल व स्नेक सेवर सलमान पठान भी मौजूद रहे उन्होंने बच्चों को सांप के बारे में बताया सांप को पहचानने एवं इनके काटने पर हमको कौन कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए

गणेशा ब्लेस्ड स्कूल और एसपी राजेश सिंह चंदेल ने पत्रकार साथी सलमान पठान को सम्मानित किया और वही हम आपको बता दें खतरों के खिलाडी सलमान पठान शिवपुरी जिले में अपनी निशुल्क सेवा देते है सलमान पठान शिवपुरी शहर के जिला नरवर के रहने वाले है सलमान पठान ने करते हुए बताया मुझे कही से भी फोन आता है

में वहा पर अपनी निशुल्क सेवा देता हू मेरा उद्देश्य है सांप भी एक पर्यावरण का हिस्सा है इसीलिए में सभी को समझाइश भी देता हू जहा कही भी सांप दिखे तो उसकी जीब हत्या ना करें वह मुझे फोन लगाएं सलमान पठान कई जगह पर अपनी चर्चा का विषय बने हुए है