यातायात के नियमों का पालन करें नही तो नया साल बन सकता हैं जेल में, पुलिस सख्त- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
नए साल के आगमन की तैयारी में हुड़दंग मचाने की तैयारी में बैठे युवाओं को अब मुसीबत आने वाली है। एसपी राजेश सिंह चंदेल ने थाना प्रभारी रणवीर सिंह यादव को निर्देश दिए कि वह ऐसे युवाओं के खिलाफ सीधी चालानी कार्रवाई करें जो उधम मचाते हुए शहर के मुख्य मार्गों से निकल रहे हैं।

या फिर दो से अधिक सवारी बाइक पर सवार होकर हुड़दंग मचाते हुए निकल रहे हैं। यदि ऐसा हुआ तो इन हुड़दंगियों की नई साल पुलिस कस्टडी में या जेल में मनेगी। नए साल का जश्न मनाने के लिए युवाओं में खासा जोश रहता है। यही कारण है कि शराब के नशे में में अनाप.शनाप बकते हुए बाइक पर सवार होकर अपने साथियों के साथ हुड़दंग मचाते हुए शहर के मुख्य चौराहों पर घूमते नजर आते हैं। 

ऐसे में इस बार एसपी राजेश सिंह चंदेल ने यातायात प्रभारी और शहर के तीनों थानों फिजिकल कोतवाली और देहात थाना के टीआई को निर्देश दिए हैं कि वह पुलिस बल के साथ सतत निगरानी में रहे और ऐसे लोग जो हुड़दंग मचाते हुए निकलते हैं या शहर का माहौल खराब करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें कस्टडी में लें।