आदिवासी बस्ती में नही है अंतिम आश्रम खेतों मे करते है दाह संस्कार- Shivpuri News

NEWS ROOM
दिनारा।
खबर जिले के दिनारा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सेमरा के जरगुआ चक पर कई वर्षों से अंतिम आश्रम की मांग ग्राम वासियो द्वारा की गयी पर कोई सुनवाई नहीं हुई,अंतिम आश्रम की समस्या के चलते ग्रामवासी दाह संस्कार के लिए इधर,उधर भटकते है और मजबूरी बस खेतो मे दाह संस्कार करते है।

जानकारी के अनुसार युवा कांग्रेस नेता रूपेंद्र सिंह यादव जरगवा चक पर एक अंतिम यात्रा मे शामिल हुए तो लोगों ने उक्त समस्या से अवगत कराया। जनपद सदस्य प्रतिनिधि रामकिशन पाल ने भी बताया की हम संबंधित अधिकारियों से प्रयास कर चुके है, किन्तु कोई सुनवाई नहीं हो रही है। रूपेंद्र यादव ने कहा की समस्या का निदान नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन किया जाऐगा।