शिवपुरी। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गत दिवस अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंजीबद्ध प्रकरण, पीड़ित व्यक्ति को दी गई राहत, अधिनियम के विभिन्न उपबंधों का क्रियान्वयन आदि विषयों पर चर्चा की गयी।
कलेक्टर सिंह द्वारा अन्य विषयों पर भी विस्तार से चर्चा कर निर्देश दिये गये। इस दौरान अधिनियम के विभिन्न उपबंधों एवं सदस्यों द्वारा उठाए गए बिंदुओं पर चर्चा की गई। प्राप्त जानकारी अनुसार अनुसूचित जाति के 270 प्रकरण में राहत राशि 325.50 लाख स्वीकृत की गई एवं जनजाति के 114 प्रकरणों में 141 लाख की राहत राशि स्वीकृत की गई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल सहित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति के सदस्यगण आदि उपस्थित थे।