शिवपुरी। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। 10वीं का अंतिम पेपर 21 मार्च को और 12वीं का अंतिम पेपर 5 अप्रैल को समाप्त होगा।
जानकारी के मुताबिक क्लास 10 और 12 की प्रैक्टिकल परीक्षा इंटर्नल असाइनमेंट और प्रोजेक्ट वर्क 1 जनवरी से शुरू कराए जाएंगे। इस बार बोर्ड परीक्षा 100 प्रतिशत पाठ्यक्रम के साथ होगी। 10वीं की परीक्षा में न्यूनतम 40 फीसदी और 12वीं की परीक्षा में 30 फीसदी सवाल योग्यता के आधार पर पूछे जाएंगे। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में पूछे जाने वाले इन प्रश्नों में कई प्रारूप शामिल होंगे। प्रश्न ऑब्जेक्टिव, कंस्ट्रक्टिव रिस्पांस टाइप, एसर्शनए रीजनिंग आधारित होंगे।