नपा की राजस्व समिति की बैठक आयोजित, ऑनलाईन व्यवस्था पर दिया विशेष जोर- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
नगर पालिका परिषद क्षेत्र में राजस्व आय संबंधित निर्णयों और विचार.विमर्श को लेकर नपा परिसर में नपा राजस्व शाखा की बैठक का आयोजन नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्माए सीएमओ केशव सिंह सगर सहित राजस्व शाखा प्रभारी गौरव सिंघल की मौजूदगी में आयोजित की गई।

इस बैठक में मुख्य रूप से राजस्व आय वृद्धि को लेकर राजस्व शाखा प्रभारी गौरव सिंघल ने बताया कि वर्तमान में नगर पालिका में अनेकों लोग नामांतरण संबंधी कार्यों को लेकर आ रहे है ऐसे में इन प्रकरणों को लेकर लगभग 200 नामांतरणों को स्वीकृति को लेकर बात रखी गई साथ ही विकास शुल्क, प्रॉपर्टी का सर्वे कर उसका राजस्व जमा करने हेतु ऑनलाइन व्यवस्था की जाए

नल का राजस्व भी ऑनलाईन होए मैरिज हॉल जितने भी हो उनका नवीन पंजीयन किया जाए ट्रेड लाइसेंस व्यापारियों के द्वारा बनाया जाए ताकि नपा के राजस्व को बढ़ाया जा सके, नपा की प्रीमियम राशि जमा ना करने वालों की राशि राजसात की जाएगी और उसे दुकान खाली करवाई जाएगी।

नपा की इस राजस्व बैठक में मुख्य रूप से राजस्व शाखा सदस्य पार्षद राजा यादवए निर्मला से न श्रीमती मीना मुकेश बाथम, गोमती अशोक खन्नाए राजस्व आरआई सुधीर मिश्रा सहित अन्य नपा अधिकारी.कर्मचारीगण मौजूद रहे।

इस दौरान बैठक में ही नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा व नपा सीएमओ केशव सिंह सगर के द्वारा राजस्व शाखा प्रभारी गौरव सिंघल के द्वारा सर्वानुमति से लगभग 200 नामांतरणों को स्वीकृत प्रदान करने की सहमति दी गई। यहां इस बैठक का मुख्य रूप से ऑनलाईन संबंधी कार्यों पर विशेष जोर दिया गया ताकि आमजन को नपा के चक्कर ना काटने पड़े और ऑनलाइन के माध्यम से सभी प्रकार के टैक्सों को जमा किया जा सके जिससे आमजन को भी राहत मिले।