शिवपुरी। शिवपुरी जिले में मौसम में पिछले 24 घंटो में दिन व रात के तापमान में इजाफा हुआ हैं दिन गर्म रहा वही रात भी पिछले दिनो के अनुपात मे गर्म रही। दिन और रात के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस का उछाल आया हैं। हवा की गति कम रहने और सूर्य देव की कृपा के कारण तापमान का पारा चढा हैं।
अन्य दिनों की तुलना में सोमवार को सर्दी का असर उतना अधिक नहीं रहा। शिवपुरी शहर का सोमवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि एक दिन पहले रविवार को अधिकतम पारा 27 डिग्री व न्यूनतम पारा 7 डिग्री सेल्सियस था। वही आज मंगलवार को भी दिन में धूप खिले रहने की संभावना हैं और रात में अधिक सर्द नही रहेगी,लेकिन गुरु शुक्र और शनिवार की रात ठंडी रहने का पूर्वानुमान हैं।
अमोला पुल सहित आसपास धुंध छाई
सर्दियों में अमोला पुल का नजारा अलग ही रहता है। इन दिनों सुबह पुल सहित आसपास धुंध छाई रहती है। मड़ीखेड़ा बांध लबालब होने से अमोला पुल के आसपास काफी पानी जमा है। पहाड़ए पानी और धुंध से अलग ही नजारा बन रहा है।