गोवा की युवती शराब के नशे में शिवपुरी के मेला ग्राउंड में बेसुध मिली, पुलिस पकड़कर थाने ले गई- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
न्यू ईयर पर शहर में होने वाले कार्यक्रमों में प्रस्तुति देने आई गोवा की एक युवती आज सुबह मेला ग्राउंड पर शराब पीते हुए मिली। जिसकी जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उक्त युवती को पकड़ लिया और थाने ले आई। जहां युवती अत्याधिक नशे में होने के कारण पुलिस ने उसे बैठाए रखा।

बाद में जब उसका नशा उतर गया तो उससे पूछताछ की तो उसने अपने पुरुष मित्र चिराग गुप्ता का नाम बताया और पुलिस को उसका मोबाइल नंबर दिया। जिस पर फोन लगाकर पुलिस ने चिराग को थाने बुलाया और उससे पूछताछ करने के बाद युवती को उसके सुपुर्द कर दिया।

जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 9 बजे सिद्धेश्वर क्षेत्र में रहने वाले कुछ लोगों ने पुलिस को फोन पर सूचना दी कि एक युवती सुबह से ही यहां बैठकर शराब पी रही है और उसे किसी भी तरह का होश हवाश नहीं है। इस सूचना पर फिजिकल पुलिस महिला बल के साथ मौके पर पहुंची। जहां से उक्त युवती को उठाकर थाने ले आई। उस समय युवती काफी नशे में थी और उसे कोई सुध बुध भी नहीं थी।

जिसे पुलिस ने थाने में बैठाए रखा और उसका नशा उतरने का इंतजार किया। जब उसका नशा उतरा तो उसने पुलिस को बताया कि उसके पुरुष मित्र चिराग गुप्ता ने उसे काली माता मंदिर के पास सईसपुरा में ठहराया है। इसके बाद पुलिस ने चिराग गुप्ता को थाने बुलाया। जिसने पुलिस को बताया कि वह दोनों में मुंबई में साथ काम करते थे। वह युवती कार्यक्रमों में एंकरिंग का काम करती थी, तो वह गाने का काम करता था।

31 दिसंबर को नववर्ष के उपलक्ष्य में इवेंट होने हैं। इसके लिए वह शिवपुरी आई और उसने उससे सम्पर्क किया, तो उसने उसे सईसपुरा में स्थित काली माता मंदिर के पास एक मकान किराये से लेकर ठहरा दिया। मुंबई में ही उसे शराब की लत पड़ गई थी। इसलिए वह अत्याधिक शराब पीने लगी और शिवपुरी आकर भी उसने शराब पीना बंद नहीं किया।

इस कारण वह ऐसी हालत में मिली है। पुलिस ने चिराग से पूछताछ के बाद युवती से भी पूछताछ की तो उसने चिराग को अपना मित्र बताया और कहा कि शराब पीने के कारण ही वह घर से निकलकर मेला ग्राउंड पहुंच गई थी। अब वह होश में है और अपने मित्र के साथ जाना चाहती है। इसके बाद पुलिस ने दोनों के नाम पते और अन्य जानकारी लेकर युवती को चिराग के सुपुर्द कर दिया।