पिछोर। खबर शिवपुरी जिले की शिवपुरी विधानसभा में आने वाली ग्राम पंचायत खोड से आ रही है कि खोंड में निवास करने वाले एक व्यापारी का हाथ मशीन में आ जाने से कटकर अलग हो गया। व्यापारी को शिवपुरी के एमएम हॉस्पिटल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसके कटे हाथ के साथ ग्वालियर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार खोड में निवास करने वाले व्यापारी मनीराम साहू उम्र 40 पुत्र परमेश्वर दास साहू शुक्रवार की शाम 4 बजे के लगभग अपने आइल मील पर प्रतिदिन सरसों से आइल निकालने का काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि स्पेलर में अचानक सरसों की खली फस गई और मशीन अटकने लगी।
मशीन अटकने के कारण मनीराम ने अपना हाथ चलती मशीन में घुसेड दिया,जिससे हाथ कोहनी से कटकर अलग हो गया। बताया जा रहा है कि मनीराम के परिजन उसका कटा हाथ लेकर शिवपुरी के एमएम हॉस्पिटल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उसका शिवपुरी में उपचार करने से मना कर दियां। बताया जा रहा हैं कि मनीराम के हाथ का ऑपरेशन ग्वालियर में बिरला हॉस्पिटल में किया जा गया हैं।