कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का भ्रमण, व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के दिए निर्देश- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों के साथ जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। जिला चिकित्सालय में व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने आकस्मिक चिकित्सा वार्ड में जाकर सहायता केंद्र पर जानकारी ली। वहां मरीजों से चर्चा की। मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन को अस्पताल की व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देशित किया।

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सख्त निर्देश दिए कि अस्पताल में जिनकी ड्यूटी है वह इस समय पर तैनात रहे। इसके अलावा साफ सफाई व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जाए। अस्पताल में गंदगी नहीं होना चाहिए। जहां कहीं काम करवाने की जरूरत है वहां काम शुरू करके ठीक कराएं। अलग.अलग वार्डों में जाकर उन्होंने व्यवस्था देखीं। इस दौरान एडीएम विवेक रघुवंशी साथ में मौजूद रहे।