फिजिकल से तीन बच्चों की मां अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार, पति पुलिस के पास- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
खबर शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना सीमा से आ रही है कि फिजिकल थाने के सामने वाली गली में निवास करने वाली एक विवाहिता अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई। पत्नी के घर से गायब होने पर पति अपने तीन बच्चों के साथ एसपी ऑफिस में पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई हैं।

जानकारी के अनुसार फिजिकल थाने के सामने स्थित गली ने वाले एक युवक ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए अपनी पत्नी को खोजने की गुहार लगाई है। पीड़ित ने आवेदन के द्वारा पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार को मजदूरी पर गया था तभी उसकी पत्नी उसके तीन बच्चों को घर में छोड़कर अपने प्रेमी शिवम सेन निवासी खेरी पिछोर के साथ भाग गई है।

पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी का पिछले 1 साल से शिवम सेन से अफेयर चल रहा था वहीं शिवम सेन द्वारा उसके बच्चों को भी प्रताड़ित किया जा रहा था जिसकी शिकायत उसने फिजिकल थाने में की थी लेकिन पुलिस ने समय रहते कोई कार्यवाही नहीं की जिस कारण उसकी पत्नी आज शिवम सेन के साथ भाग गई है। पीड़ित ने एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस से पत्नी को खोजने और आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।