Shivpuri News- बिलोखुर्द में रावतों की खेत और मकान का कब्जा चौकीदार को दिलाया

Bhopal Samachar
शिवपुरी
। खबर शिवपुरी जिले के तहसील विलोखुर्द में सेवा खाते की करीब 18 बीघा सरकारी जमीन को आखिरकार प्रशासन ने दबंगों से मुक्त करा दी है। जमीन पर चौकीदार को कब्जा दिला दिया है। राजस्व टीम ने मौके पर जाकर सीमांकन किया और विधिवत कब्जा हटाया है। यह नोट करना जरूरी है कि अतिक्रमण हटाया नहीं गया। अतिक्रमणकर्ताओं के मकान अभी भी बने हुए हैं। केवल चौकीदार को कब्जे की कार्रवाई की गई है।

जानकारी के मुताबिक बिलोखुर्द में सेवा खाते की सरकारी सर्वे नंबर 67 रकबा 1.54 हेक्टेयर, सर्वे नंबर 122 रकबा 0.67 हेक्टेयर, सर्वे नंबर 123 रकबा 10.86 हेक्टेयर, सर्वे नंबर 136 रकबा 0.59 हेक्टेयर कुल 3.56 हेक्टेयर पर अतिक्रमण चला आ रहा था। मप्र भू-राजस्व संहिता की धारा 248 के तहत नायब तहसीलदार शिवपुरी पूजा यादव ने 18 अक्टूबर 2022 को बेदखली का आदेश जारी किया है।

लेकिन रणवीर पुत्र उत्तम रावत, रामलखन पुत्र मनीराम रावत, गोपाल, विजय पुत्र बारेलाल रावत, कल्ला पुत्र फेरन रावत और करन रावत आदि जबरन फसल की बोवनी कर और मकान बनाकर अवैध कब्जा जमाए हुए थे। जमीन को लेकर संबंधितों के खिलाफ देहात थाने में केस भी दर्ज है। आखिरकार शुक्रवार को राजस्व निरीक्षक राजेश वत्स, पटवारी व गठित दल मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सर्वे नंबर 122 123, 136 में गेहूं और सर्वे नंबर 67 में बरसीम व सरसों की फसल तथा दो मकान, पाटौर भूसे का कपू आदि मिले। सीमांकन करके सीमाएं समझाकर चौकीदार की सुपुर्द में दे दी है।