शिवपुरी। खबर पिछोर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लोटन से है जहां पर ग्रामीणों द्वारा सेल्समैन पर आरोप लगाया गया है कि सेल्समैन द्वारा 2 माह से हमें राशन नहीं दिया जा रहा है और जब राशन लेने जाते हैं तो सेल्समैन द्वारा कहा जाता है कि अभी राशन ऊपर से ही नहीं आया है।
ग्रामीणों द्वारा यह भी आरोप लगाया गया है कि सरकार द्वारा 10 किलो प्रति व्यक्ति राशन आ रहा है लेकिन हमें अभी तक सिर्फ आधा अधूरा ही राशन मिला है और हम लोगों से अंगूठे लगवा लेता है और कहता है कि बाद में ले जाना और जब लेने जाते हैं तो बोल देता है कि अभी राशन आया नहीं है।
जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने सेल्समैन की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की और ग्रामीणों ने मांग की है कि इस सेल्समैन को हटाकर हमारी पंचायत पर ईमानदार सेल्समैन को नियुक्त किया जाए जिससे हमें हमारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
शिवपुरी खनियाधाना न्यूज pic.twitter.com/wh8ZdFJIkh
— shivpuri samachaar (@shivpurisamach2) December 11, 2022