पिछोर। पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाने के मुंहासा गांव में एसडीएम जांच करने पहुंचे। एसडीएम गाड़ी में बैठकर फोन पर बात कर रहे थे, तभी सेल्समैन का उपभोक्ता से विवाद हो गया। राशन के विवाद में सेल्समैन ने उपभोक्ता की मारपीट कर दी और पीठ में काट खाया है। 20 से अधिक लोग एकजुट होकर थाने पहुंचे। पुलिस ने आवेदन लेकर जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
जानकारी के मुताबिक सतेंद्र यादव 20 से अधिक ग्रामीणों के संग गुरुवार को मायापुर थाने पहुंचा। सतेंद्र व ग्रामीणों का कहना था कि एसडीएम गांव में जांच करने आए। सेल्समैन अनिल यादव झगड़ने लगा। सेल्समैन ने सतेंद्र की मारपीट की और पीठ में काट खाया। उस वक्त पिछोर एसडीएम व कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी मौजूद थे। एसडीएम ने बीच बचावकराया। टीआई पूनम सविता आवेदन लेकर जांच करने की बात कही है। उसके बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।
आपसी विवाद को लेकर झगड़ा बताया जा रहा है
निरीक्षण करते हुए मुंहासा गांव पहुंचा था। गाड़ी में बैठकर फोन पर बात कर रहा था, तभी गाली गलौज होने लगी। झगड़ा शांत कराने सेल्समैन को घर के अंदर कराया। आपसी विवाद को लेकर झगड़ा बताया जा रहा है।
बिजेंद्र सिंह यादव, एसडीएम पिछोर