शिवपुरी। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की एनसीसी इकाई अल्फा कंपनी जिसके एनसीसी अधिकारी कैप्टन गजेंद्र कुमार सक्सेना है, के कैडेट सार्जेंट अर्चित जैन का चयन इस वर्ष 2022 .2023 के लिए गणतंत्र दिवस परेड में हुआ है चयन के उपरांत अर्चित जैन कर्तव्य पथ पर न्यू दिल्ली में 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेंगे।
उनकी इस उपलब्धि पर 35 बटालियन एनसीसी शिवपुरी के कमान अधिकारी कर्नल सुदीप्तो घोष, बटालियन के सूबेदार मेजर जय राम जाट ,सभी पी आई स्टाफ के साथ साथ महाविद्यालय की एनसीसी इकाई अल्फा कंपनी के एनसीसी अधिकारी कैप्टन गजेंद्र कुमार सक्सेना, लेफ्टिनेंट गुलाब सिंह जाटव, महाविद्यालय के प्राचार्य महेंद्र कुमार तथा अन्य महाविद्यालय स्टाफ ने अर्चित की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की! जैसा की विदित है
पिछले वर्ष भी महाविद्यालय की अल्फा कंपनी के एनसीसी कैडेट का चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ था! गणतंत्र दिवस परेड के चयन के लिए अर्चित जैन ने लगातार पांच सीएटीसी कैंप तथा इसके बाद रायपुर छत्तीसगढ़ में प्री आरडीसी कैंप में भाग लिया जहां इनका चयन मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की एनसीसी कंटिजेंट में हुआ है! अर्चित जैन शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी मैं बीएससी द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत है।