पिछोर। खबर शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात एक बाइक का एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। इस घटना में सरपंच पति की मौत होने की खबर आ रही हैं। पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए इस मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
जानकारी के अनुसार नगेरा प्राणपुर पंचायत के सरपंच पति बीते रात आठ बजे महेश यादव पर सवार होकर पिछोर से अपने घर की ओर जा रहे थे। महेश के पीछे उसका छोटा भाई शिशुपाल यादव और सुरेंद्र यादव एक अन्य बाइक से पीछे चल रहे थे। महेश यादव की बाइक पीएचई मैदान से होकर गुजर रही थी।
इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने महेश को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। पीछे दूसरी बाइक पर सवार छोटे भाई ने गंभीर रूप से घायल हुए महेश को तत्काल पिछोर के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने महेश को मृत घोषित कर दिया। पिछोर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज अज्ञात ट्रक की तलाश शुरू कर दी है।