पिछोर के बस स्टैंड से शिक्षक के डेढ़ लाख गायब, शासन के कैमरे थे अंधे, पुलिसकर्मी थे गायब- Pichhore News

NEWS ROOM
पिछोर।
खबर शिवपुरी जिले के पिछोर नगर से आ रही है कि पिछेार नगर के बस स्टैंड से शिक्षक की बाइक पर टंगा बैग गायब हो गया। इस बैग में ढेड लाख रूपए थे। घटना स्थल पर शासन की तीसरी आंख भी लगी थी,लेकिन यह कैमरे चल नही रहे थे। बताया जा रहा है कि बस स्टैंड पर 2 पुलिसकर्मियो की डयूटी रहती हैं लेकिन घटना के समय पुलिस कर्मी मौजूद नही थे। शिक्षक ने इस मामले की लिखित शिकायत पिछोर थाने में की हैं।

जानकारी के मुताबिक शासकीय प्राइमरी स्कूल ठुनी में पदस्थ शिक्षक तोरन सिंह आदिवासी सोमवार की दोपहर 3 बजे एसबीआई शाखा पिछोर से 1.50 लाख रु निकाले पहुंचे। डेढ़ लाख रु निकालकर बैग में रखे और बाइक पर टांगकर पिछोर बस स्टैंड पहुंचे।

खरीदारी करते वक्त जरा सा ध्यान भटकाए तभी किसी ने बाइक के हैंडल पर टंगा बैग पार कर दिया। बता दें कि बस स्टैंड पर दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी है, लेकिन मौके पर कोई नहीं था। नगर परिषद की तरफ से सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैंए जो किसी कायम के नही है। एक महीने से कैमरे खराब पड़े हैं। लोगों का कहना है कि ऐसे तो कोई घटना रिकार्ड ही नहीं होगी।