पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाना अंतर्गत ग्राम गुरुबुदवाया निवासी एक महिला को उसी के जेठ ने लाठी से पीट.पीट कर मरणासन्न कर दिया। महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार शांति पत्नी लाल साहब धाकड़ उम्र 24 साल के घर में उसके पति के तीन बड़े भाई भूपेंद्र धाकड़, रमेश धाकड़, राधेश्याम धाकड़ हैं। बकौल शांति उसके पति के तीनों बड़े भाईयों की शादी नहीं हुई है।इसी क्रम में रमेश को यह रास नहीं आता है कि उसके छोटे भाई लाल धाकड़ की शादी हो गई। लाल की पत्नी को सुबह उस समय लाठी से पीटा जब मैं अपने घर में झाड़ू लगा रही थी।
महिला के अनुसार वह उस समय तक उसे पीटता रहा जब तक कि वह बेहोश नहीं हो गई। महिला को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया है। जहां फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। महिला के पति के अनुसार इससे पूर्व भी रमेश धाकड़ ने उसे कई बार मारा हैए उसकी शिकायत उसके द्वारा थाने में दर्ज करवाई गई लेकिन पूर्व में कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई।