दिव्यांग छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिता: चित्रकला और भाला फेंक में अचंभित करने वाला प्रदर्शन- Pichhore News

NEWS ROOM
पिछोर।
पिछोर के मिडिल स्कूल क्रमांक एक में 3 दिसंबर को होने जा रहे विश्व विकलांग दिवस के मौके पर 1 दिसंबर को ब्लॉक स्तर पर दिव्यांग छात्र छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता कराई गई इस प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़ 100 मीटर दौड़ चित्रकला एवं भाला फेंक एवं अन्य प्रतियोगिताएं कराई गई इस प्रतियोगिता में पिछोर ब्लॉक के दिव्यांग बच्चों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस प्रतियोगिता में जो प्रतियोगी फर्स्ट सेकंड एवं थर्ड रैंक पर आए है उन्हें विश्व विकलांग दिवस 3 दिसंबर को जिले में ले जाया जाएगा जिले में दिव्यांग बच्चों की अन्य प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। उसी क्रम में आज पिछोर में दिव्यांग बच्चों की खेलकूद की प्रतियोगिताएं कराई गई और जो बच्चे इस प्रतियोगिता में फर्स्ट सेकंड और थर्ड रैंक पर आए हैं उन्हें नगर परिषद अध्यक्ष कविता विकास पाठक एवं बीआरसी महोदय द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।