पिछोर। पिछोर अनुविभाग में महापुरुषों की अवैध तरीके से कहीं भी प्रतिमाएं रातों रात स्थापित की जा रहीं है। अब गुरुवार.शुक्रवार की दरम्यानी रात अज्ञात लोगों ने वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा स्थापित कर दी। जल संसाधन विभाग की जमीन पर शुक्रवार की सुबह प्रतिमा दिखी तो पूरे क्षेत्र में खबर आग की तरह फैल गई।
वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा से पहले किसी भी संगठन या व्यक्ति द्वारा प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई थी। इस मामले में प्रशासन की तरफ से कोई छानबीन नहीं की जा रही है और ना ही पुलिस में शिकायत की गई है। फिर से प्रतिमा अवैध तरीके से रखने जाने से माहौल बिगड़ रहा है।
इससे पहले रानी अवंती बाई, रानी अहिल्याबाई, डॉ भीमराव अंबेडकर, अमर शहीद मंगल पांडेय सहित अन्य महापुरुषों की प्रतिमाएं रखी जा चुकी हैं। अब वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा रखने से जल संसाधन विभाग के अधिकारी असमंजस में नजर आ रहे हैं।