कोलारस। खबर जिले के कोलारस की लुकवासा चौकी अंतर्गत आने वाले फोर लाइन पर ठाट बाट होटल के सामने से आ रही हैं जहां एक भाई अपने भाई और बहनों को कपिल मुनि आश्रम से दर्शन कराने ले जा रहा था वहीं सामने से आ बाइक पर सवार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिसमें भाई बहन बुरी तरह घायल हुई हैं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार रंजीत पुत्र पप्पू रजक की बाइक में गोलू जाटव जो की शराब के नशे में धुत था उसने टक्कर मार दी। इस घटना में रंजीत पुत्र पप्पू रजक उम्र 18 वर्ष चाचा की लड़की सरोज पुत्री कल्याण रजक उम्र 13 वर्ष ब्रजभान पुत्र कल्याण रजक उम्र 12 वर्ष घायल हो गए अपनी ससुराल अकोदा से आ रहे गोलू जाटव जो कि शराब पिये हुए था उसने सामने से आ रही गाड़ी में टक्कर मार दी।
इस घटना में गोलू जाटव भी घायल हो गया मौके पर लुकवासा पुलिस पहुंच गई और 108 वाहन से सभी घायलों को इलाज के लिए कोलारस अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ विवेक शर्मा द्वारा सभी घायलों का इलाज किया गया