रन्नौद। खबर जिले के कोलारस विधानसभा के रन्नौद नगर परिषद से आ रही है कि शिवपुरी माइनिंग विभाग ने एक खंडे से भरा बिना रॉयल्टी का एक ट्रैक्टर पकड़ा है। बताया जा रहा है कि उक्त टेक्टर कई दिनो से बिना रॉयल्टी के अवैध रूप से खनिज का परिवहन कर रहा था। यह टेकटर रन्नौद भाजपा मंडल उपाध्यक्ष का है,उक्त नेता कोलारस विधायक के नजदीकी हैं।
जानकारी के अनुसार माइनिंग विभाग की टीम ने आज रन्नौद के पास स्थित वेदमउ खदान के पास रन्नौद रोड पर एक खंडे से भरा ट्रैक्टर को रोका और उससे रॉयल्टी की मांग की। ड्राईवर ने रॉयल्टी होने से मना किया। शिवपुरी की माइनिंग टीम ने इस ट्रैक्टर की जब्ती की कार्रवाई कर रन्नौद थाने में रखवा दिया हैं।
जानकारी मिल रही है कि उक्त ट्रेक्टर रन्नौद के भाजपा मंडल उपाध्यक्ष तरुण शर्मा के पिता सुरेश शर्मा का है। तरुण शर्मा कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के नजदीक बताए जाते हैं। इससे पूर्व पार्षद उमेश शर्मा पर रिश्वत के आरोप लग चुके है उमेश शर्मा भी कोलारस विधायक के नजदीकी हैं।