संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने काली ड्रेस पहनकर विरोध प्रदर्शित किया, लिखे खून से भरे पत्र- khaniyadhana News

NEWS ROOM
खनियांधाना।
शिवपुरी जिले के खनियाधाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज भी निरंतर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ खनियाधाना की तरफ से चरणबद्ध तरीके से अनिश्चितकालीन हड़ताल के छठवे दिन सभी संविदा कर्मियों ने अपने खून से माननीय मुख्यमंत्री जी और माननीय प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखें और काले ड्रेस पहन कर अपना विरोध प्रदर्शित किया और सरकार को चेताया भी कि हमारी मांगे अगर पूरी नहीं होती हैं

तो हम सभी भोपाल आकर अपने खून से सरकार का अभिषेक करेंगे और अपने आंदोलन को और मजबूती के साथ आगे लेकर जाएंगे। सभी संविदा कर्मियों की सिर्फ दो ही मांगे हैं खनियाधाना ब्लाक में लगभग 70 संविदा स्वास्थ्य कर्मी है जो सभी को नियमित किया जाए और जो हमारे संविदा कर्मी निकाले गए हैं उनको दोबारा से पदस्थ किया जाए।