खनियाधाना। जिले के खनियाधाना रेज के गांव हेरोडा खेडी,डोंगा के जंगल में तेंदुआ मृत मिला हैं। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग का अमला पहुंचा और मौके पर मृत तेंदुआ की लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए शिवपुरी रवाना हो गया।
खबर लिखे जाने तक वन विभाग तेंदुआ की मौत का कारण जानने में लगा हैं। माना जा रहा है कि जानवरों से फसलों की सुरक्षा को लेकर किसान फंदे लगाते है और इसी किसी फंदे में यह तेंदुआ फस गया और उसकी मौत हो गई और उसे फिर जंगल में फेंक दिया।