सोनू झा अमोला। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थाना क्षेत्र में आने वाले एक गांव से आ रही है कि गांव में रहने वाले परिवार को लगातार फोन पर धमकियां मिल रही है। अनजान नंबर से आ रहे कॉल के कारण परिवार डरा हुआ है। आज पीड़ित परिवार ने इस अनजान नंबर को लेकर अमोला थाने में शिकायत दर्ज कराई हैं।
अमोला थाना अंतर्गत आने वाले गांव ममौनी में निवास करने वाले संतोष आदिवासी ने बताया कि पिछले कुछ दिनो से लगातार हमारे परिवार के 3 सदस्यों पर अनजान नंबर से फोन आ रहे है। फोन लगाने वाला सीधे हमे मारने की धमकी देता है। कभी कहता है कि तुम्हें मार दूंगा,तुम्हारे माता पिता को मार दूंगा। पहले अपने इस कॉल को हल्के में लिया,लेकिन लगातार यह कॉल आ रहे है इस कारण मेरा परिवार डर गया है।
आज संतोष ने अपने परिवार सहित आकर अमोला थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई। संतोष का कहना था कि थाना प्रभारी ने बोला है इस अनजान नंबर वाले कॉलर को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा,इस मामले में सबसे खास बात है कि अनजान कॉलर इस परिवार के सभी लोगो को एक ही नंबर से फोन कर रहा है।