शिवपुरी। मप्र के मुखिया शिवराज सिंह का शिवपुरी दौरा लगभग फाइनल हो चुका हैं,13 दिसंबर को सीएम शिवपुरी आने वाले हैं,इससे पूर्व 1 सितंबर 2021 को सीएम शिवराज शिवपुरी आए थे। इन दोनो दौरो में एक बात जो एक समान है कि झांसी तिराहे से हवाई पट्टी तक बनने वाली सड़क ने फिर सीएम का रास्ता बदल दिया हैं। इस बार सीएम की चौपर जहां भी उतर रही हैं वहां एक ना एक अधिकारी मंच से ही चटका दिया जाता है,सीएम के लिए एक चटकाने के लिए एक विकेट तैयार हैं।
1 सितंबर 2021 को शिवपुरी आए थे CM, लेकिन शहर में प्रवेश नहीं
1 सितंवर 2021 को सीएम शिवराज सिंह शिवपुरी आए थे,तक भी इस सड़क पर गड्ढे थे। गड्ढे इतने पावरफुल थे कि सीएम का रास्ता ही बदलना पडा। यह गड्ढे सीएम को नही दिखे,इन पर झूलना ना पडे इस कारण सीएम शिवराज सिंह को शहर में ही नही घुसने दिया और शहर की जगह सीएम कार्यक्रम स्टेडियम में संपन्न करा दिया था।
अब फिर इस उधड़ी पड़ी सड़क ने बदल दिया सीएम का रास्ता
देश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 दिसंबर को शिवपुरी दौरे पर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है। ग्वालियर कमिश्नर शुक्रवार को शिवपुरी पहुंचे और सीएम के कार्यक्रम के रूट मैप से लेकर अन्य तैयारियों का जायजा लिया। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री को सीधे मार्ग को सीधे रास्ते की बजाय दूसरे मार्ग से कार्यक्रम स्थल पोलो ग्राउंड लाया जाएगा। जिसमें 2 किमी का अतिरिक्त फेरा पड़ेगा।
दरअसल हवाई पट्टी से झांसी तिराहे पर पूरी रोड उधड़ी पड़ी है। इसलिए मुख्यमंत्री को डामरीकृत रास्ते से होकर कार्यक्रम स्थल लाने के लिए मार्ग तय किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हवाई पट्टी पर उतरेंगे, जहां से कार के द्वारा मुक्तिधाम मार्ग से होकर दो बत्ती चौराहा, माधव चौकए गुरुद्वारा चौक और राजेश्वरी रोड होते हुए सीधे पोलो ग्राउंड पहुंचेंगे। यह मार्ग करीब 5 किमी लंबा रहेगा। जबकि सीधा रास्ता हवाई पट्टी से सीधे झांसी रोड होते हुए झांसी तिराहाए गुरुद्वारा चौक से पोलो ग्राउंड तक 3 किमी की दूरी है।
सुरक्षा की दृष्टि से बदला मार्ग
एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि झांसी रोड खराब होने व सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मुख्यमंत्री के आगमन का मार्ग दो बत्ती, माधव चौक से होकर रखा है। जिसका निरीक्षण भी किया गया है। अगर वरिष्ठ स्तर पर कोई बदलाव होता है तो मार्ग में परिवर्तन भी कर सकते हैं। वहीं पीडब्ल्यूडी की ओर से रोड की मरम्मत भी कराई गई है।
13 दिसंबर को शिवपुरी शहर के यह मार्ग बंद रहेंगे
पोहरी चौराहे से गुरुद्वारा तक ट्रैफिक सुबह से बंद रखा जाएगा। सिर्फ कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग पोलो ग्राउंड आ सकेंगे। अस्पताल चौराहे से एसडीएम कार्यालय तक मार्ग बंद रखा जाएगा। कलेक्टोरेट की रोड पर भी बंद रहेगी। हालांकि थीम रोड पर सीएम के आगमन के वक्त एक घंटे के लिए बंद रहेगा। इसके अलावा दिन भर वाहन चल सकेंगे
अब इस ताकतवर सड़क के विषय में
झांसी तिराहे से हवाई पट्टी तक ग्वालियर के ठेकेदार ने करीब 2.4 किमी की फोरलेन सड़क का काम 2019 की गर्मियों में प्रारंभ किया था। करीब 6.55 करोड़ लागत की इस सड़क का काम ठेकेदार मौजूदा समय में पूरा नहीं हो पाया है। सड़क निर्माण की समय सीमा निकल चुकी है। सड़क कब तक बन पाएगी, इसे लेकर कोई भी बात करने को तैयार नहीं है।