सरपंच पति ने लिया हरिजन आदिवासी बच्चों को शिक्षित करने का संकल्प- Badarwas News

NEWS ROOM
बदरवास।
कोलारस विधानसभा के ग्राम पंचायत इंदार की सरपंच श्रीमती गणेशी बाई परिहार के पति रामसेवक परिहार गौरक्षा प्रमुख ने गरीबी की वजह से शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षित करने का संकल्प लिया है।

इसी तारतम्य में ग्राम इंदार मैं निशुल्क विद्यालय शुभारंभ किया गया ग्राम पंचायत इंदार में.. इंदार सरपंच व बजरंग दल के जिला सह गौ रक्षा प्रमुख. रामसेवक परिहार द्वारा आदिवासी बस्ती में आदिवासियों के बच्चों को निशुल्क ट्यूशन पढ़ाने का बीड़ा उठाया है। शुभारंभ के शुभ अवसर पर उपस्थित समाजसेवक शिक्षक वीरेंद्र सिंह रघुवंशी, शिक्षक नरेन्द्र सिंह रघुवंशी, केशव सिंह जी रघुवंशी, महेंद्र सिंह रघुवंशी, पंचायत सहायक सचिव श्री अवधेश जी रघुवंशी एवं रामसेवक परिहार द्वारा बच्चों को पेन.कॉपी वितरण कर शुभारंभ किया गया।

मुनेश जी गोस्वामी प्रतिदिन आदिवासी बस्ती में पहुंचकर बच्चों को पढ़ाया करेंगे,

रामसेवक ने बताया कि गरीबी से ग्रस्त आदिवासी माता.पिता अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए सक्षम न होने के कारण विशेष कदम नहीं उठा पाते हैं, और विवशतापूर्ण पढ़ाई करने की उम्र में ही मजदूरी करने लगते हैं जिसके कारण बच्चों का बौद्धिक, मानसिक एवं शारीरिक विकास ठीक से नहीं हो पाता है, और शिक्षा प्राप्त न कर पाने के कारण शासकीय नौकरी से वंचित रह जाते हैं

इस कारण अत्याधिक आदिवासी लोग शासन की योजनाओं के मोहताज बन जाते है। इस पिछड़ेपन को दूर करने के उद्देश्य से बच्चों को शिक्षित करने के लिए आत्मनिर्भर बनाने के लिए निशुल्क कोचिंग पढ़ाने का संकल्प लिया है,

गांव का बच्चा.बच्चा शिक्षा प्राप्त करेगा तो गांव के साथ देश भी प्रगति के शिखर पर पहुंचे। इस संकल्प को पूरा करने के लिए आदिवासी भाईयों से अति विशेष आग्रह है कि मात्र अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए बस्ती में चिन्हित स्थान पर भेजने का सहयोग करे।