बदरवास में सुमेला सरपंच प्रत्याशी की वोटरों को बांटने जा रही शराब पुलिस ने पकड़ी- Badarwas News

NEWS ROOM
बदरवास।
बदरवास की सुमेला ग्राम पंचायत में होने वाले पंचायत चुनाव में बंटने जा रही शराब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ी है। पुलिस ने मौके से उस कार को भी जब्त किया है, जिस कार में रखकर यह शराब ले जाई जा रही थी। हालांकि शराब ले जा रहा कार चालक पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने मामले में 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। पुलिस ने जिस कार को जब्त किया है, वह सुपेला के रहने वाले भूरा यादव की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार सुमेला ग्राम पंचायत में पंचायत चुनाव होने हैं। इसे लेकर प्रत्याशियों के बीच प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई है और इसी चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए शराब बांटने के लिए बड़ी संख्या में शराब की खेपें पहुंच रही हैं। इसी तारतम्य में बीती रात्रि पुलिस को गश्त के दौरान बस स्टैंड पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि भूरा पुत्र जयपाल यादव निवासी सुमेला अपनी ईऑन कार क्रमांक एमपी 33 सी 3620 में खतौरा से देशी शराब की पेटियां भरकर बिजरौनी के रास्ते ग्राम सुमेला जा रहा है।

इस सूचना पर पुलिस ने गुना बाईपास अग्रवाल पेट्रोल पंप के पीछे हाईवे रोड बदरवास पर चेकिंग लगाइ, तभी रात करीब पौने 2 बजे एक कार आती हुई दिखाई दी। जिसे पुलिसकर्मियों ने रोका तो कार चालक कार को तेज रफ्तार में वहां से भगा ले गया। जिसका पुलिस ने काफी दूर तक पीछा किया। इसी दौरान कार चालक पुलिस को आते देख विक्रम यादव के मकान हाईवे रोड के पास कार को खड़ी कर भाग गया।

पुलिस ने उक्त कार को जब्त कर उसकी तलाशी ली तो कार की पिछली सीट और डिग्गी में शराब की 13 पेटियां रखी मिली। जिसमें 117 लीटर देशी शराब मिली। जिसकी कीमत 52650 रुपए आंकी गई। वहीं कार की कीमत लगभग 3 लाख रुपए बताई गई है।