बदरवास। खबर बदरवास विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाले इंदार थाना क्षेत्र के खतोरा से आ रही हैं जहां थाना प्रभारी के एन शर्मा ने खतोरा में संचालित स्कूल संसकार के छात्र एवं छात्राओं को मेन बाजार एवं सड़क पर रैली निकाली।
उक्त मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों को रोककर छात्र छात्राओं के द्वारा अपील की गई। कि वह यातायात नियमों का पालन करें वही थाना प्रभारी के एन शर्मा के द्वारा छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई कि वह भी यातायात नियमों का पूरी तरह पालन करेंगे।