संजीव जाट @बदरवास । बदरवास. जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सुमेला में सरपंच पद के लिए समीक्षा के दौरान आए 7 नामांकन में एक नामांकन आपत्ति के बाद निरस्त कर दिया गया वहीं बदर बाद जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले 12 ग्राम पंचायतों में पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, वही 19 ग्राम पंचायतों में पंच पद के लिए चुनाव कराए जाएंगे
आज सरपंच एवं पंच पद पर दाखिल किए नामांकन की समीक्षा बदरवास रिटर्निंग अधिकारी प्रदीप भार्गव के द्वारा की गई वही समीक्षा के दौरान ₹132000 बिजली का बिल बकाया होने की जानकारी नामांकन में दाखिल ना होने के कारण ग्राम पंचायत सुमेला का एक बार आपत्ति के बाद किया गया वहीं 12 ग्राम पंचायतों में सर्व सहमति से पंच पद निर्विरोध निर्वाचित हुए।
यह ग्राम पंचायतों में पंच हुए निर्विरोध
बदरवास जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली 12 ग्राम पंचायतों में पंच पद पर सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित हुए जिन ग्राम पंचायतों में पंच पद के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए ग्राम पंचायत तिलातिली, बारई,बरखेड़ा खुर्द,बरोदिया,मांगरोल,रिजोदी,कुसुअन, टिलाकलाए देहरदागणेश, इचोनिया,धामन्टूक,वायंगा इन ग्राम पंचायतों में पंच पद पर उम्मीदवारों के द्वारा सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित करती है
...
इन ग्राम पंचायतों में पंच पद के लिए होगा चुनाव
बदरवास जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली 19 ग्राम पंचायतों में पंच पद के लिए 86 उम्मीदवार मैदान में है उक्त 19 ग्राम पंचायतों में पंच पद के लिए 5 जनवरी को चुनाव कराया जाएगा
...
आज समीक्षा के दौरान बदरवास जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सुमेला में ₹132000 का बिल बकाया होने के कारण एक नामांकन सरपंच का व्रत किया गया है अब ग्राम पंचायत मेला में 6 उम्मीदवार मैदान में है वही 12 ग्राम पंचायतों में सहमति के बाद निर्विरोध निर्वाचित हुए है. शेष 19 ग्राम पंचायतों में 86 पच पद के उम्मीदवार मैदान में है.
प्रदीप भार्गव, रिटर्निंग अधिकारी बदरवास