पिछोर। खबर शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाना की सीमा में आने वाले एक रूपेपुर गांव से आ रही है कि रूपेपुर गावं में स्थित कुंए पर 8 वर्षीय सुमित तौलिया धो रहा था तभी अचानक से वह कुएं में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक सुमित उम्र 8 साल पुत्र राजेंद्र लोधी निवासी रूपेपुर की सोमवार की शाम 4:30 बजे कुएं में गिरने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सुमित दूसरे बच्चे के संग खेल रहा था। तौलिया धोते वक्त कुएं में गिर गया। परिजन दूसरे बच्चे के परिवार वालों को अपने बच्चे की मौत के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।