बैराड़ का मामलाः 8 दिसबंर को घर से भागे 21 को शादी और 24 दिसबंर को पैदा हुई संतान- Bairad News

NEWS ROOM

बैराड़। खबर थोडी हटकर हैं मामला शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड थाना क्षेत्र से जुडा हैं कि बैराड थाना क्षेत्र में आने वाले गांव में निवास करने वाली युवती 8 दिसबंर को अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई,ओर 21 दिसबंदर को उसने शादी कर ली और बैराड 24 दिसबंर को एक बच्चे को जन्म दिया हैं। यह पूरा मामला अब चर्चा  का विषय बन चुका हैं।  

जानकारी के अनुसार बैराड़ थाना क्षेत्र के नरैयाखेड़ी की रहने वाली एक 21 साल की युवती 8 दिसंबर से घर से लापता थी। पर युवती के लापता होने की शिकायत परिजनों ने पुलिस में दर्ज नहीं कराई। काफी दिनों की गुप्त तलाश में जब परिजनों को युवती का कोई सुराग नहीं लगा तब हार मानकर युवती के परिजनों युवती की गुमशुदगी की शिकायत बैराड़ थाने में दर्ज कराई।

खास बात यह रही कि बैराड़ थाना पुलिस ने दो घंटे में ही युवती को खोज निकाला पर तब तक देर हो चुकी थी। युवती पड़ोसी गांव के रहने वाले युवक के साथ शादी कर चुकी थी। पुलिस को दिए हुए बयानों में युवती ने अपने परिजनों के साथ घर न जाने की बात कहकर अपने पति के साथ रहने की इच्छा जाहिर की। चूंकि युवती बालिग थी पुलिस ने युवती के बयान दर्ज कर पति के साथ जाने दिया।

घर के नौकर से हुआ था प्यार

जानकारी के अनुसार जिस युवक के साथ युवती ने भागकर शादी कर ली थी वह युवक कई वर्षों से युवती के पिता के यहां नौकरी करता था। इसी बीच मालिक की बेटी को नौकरी से प्यार हो गया। दोनों दो साल से रिलेशन में थे। इस बीच दोनों के समाज शादी का रोड़ा बनता दिखाई दे रहे थे। इसलिए दोनों ने भागकर शादी करने के फैसला लिया। इस बीच युवती के परिजनों को इसकी भनक तक नहीं लग सकी।

दोनों 8 दिसम्बर को घर से भाग गए और योजनाबद्ध तरीके से मंदिर में जाकर शादी कर ली। शादी के बाद दोनों युवक के गांव ढेवला में रह रहे थे। युवती के परिजनों की शिकायत पर बैराड़ थाना पुलिस ने दो घंटे के भीतर युवती को दस्तयाब कर लिया। युवती और उसके पति को लेकर पुलिस थाने पहुंची जहां युवती के परिजनों के सामने युवती ने अपने आप को शादीशुदा होना बताया। पुलिस ने युवती के बयानों के आधार पर पति से साथ जाने दिया। वही सब जानकारी मिल रही है कि इस नवविवाहित जोड़ी के यहां एक 24 दिसंबर  को बच्ची का जन्म हुआ हैं।