बैराड़। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग में आने वाले बैराड़ नगर में 7 साल से अपने स्कूल से अनुपस्थित रहने वाले नए नवेले डीपीसी अंगद सिंह तोमर ने शिक्षकों की बैठक ली। इस बैठक में DPC साहब ने बताया कि जिले में पिछली तिमाही में शिक्षा का स्तर गिरा हैं और उसको ऊपर कैसे लाना है। वही पहली बार डीपीसी के रूप में बैराड पहुंचने वाले अंगद सिंह तोमर का प्राइवेट स्कूल ऐसोशियन ने स्वागत भी किया।
जानकारी के अनुसार बैराड़ नगर के अशासकीय पैराडाइज हायर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को डीपीसी अंगद सिंह तोमर ने शिक्षकों की बैठक ली।इस दौरान DPC ने नई शिक्षा नीति पर शिक्षकों से चर्चा कर शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीपीसी ने बताया कि पिछली तिमाही में शिवपुरी जिले में शिक्षा का स्तर गिरा है इसको ऊपर लाने के लिए हम सब को समन्वय बनाकर मिलजुल कर प्रयास करना होगा तभी हम शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठा सकेंगे, इससे पहले पहली बार बैराड़ पहुंचने पर डीपीसी अंगद सिंह तोमर का प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने स्वागत किया।