शिवपुरी जिले में बोर्ड परिक्षा के बनाए गए 65 केन्द्र, 40 हजार स्टूडेंट होगें शामिल, यह है तैयारी- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
मप्र शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित होने वाली हाई व हायर सेकेण्डरी स्कूल की बोर्ड परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होना है, उससे पहले इस बड़ी परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इस परीक्षा के लिए जिले में 65 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कलेक्टर के अनुमोदन से परीक्षा केंद्रों का प्रस्ताव मशमि को भी भेज दिया गया है। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले सीएम राइज स्कूल पहली बार परीक्षा केंद्रों से मुक्त रखे गए हैं। जिले में बोर्ड परीक्षा में 40 हजार 307 परीक्षार्थी फिलहाल नामांकित हैं।

खनियाधाना में CM राइज होगा परीक्षा केंद्र

शासन के निर्देशों के क्रम में सीएम राइज स्कूल परीक्षा केंद्र बनाने से मुक्त रखे गए हैं। जिले में आठ सीएम राइज स्कूल हैं जिनमें शामिल गणेशखेड़ा पहले भी परीक्षा केंद्र नहीं होता था। इसके अलावा सीएम राइज स्कूल में शामिल उत्कृष्ट विद्यालय नरवर माडल करैराए माडल शिवपुरीए उत्कृष्ट विद्यालय कोलारसए माडल स्कूल पोहरी सहित उत्कृष्ट विद्यालय बदरवास ऐसे छह सीएम राइज स्कूल हैं जहां इस बार परीक्षा केंद्र नहीं रखा गया हैए हालांकि खनियाधाना कस्बे में संचालित सीएम राइज स्कूल को विकल्प न होने के कारण परीक्षा केंद्र बनाना पड़ा है। परीक्षार्थियों की अधिक संख्या के चलते सीएम राइज खनियाधाना में हाई स्कूल का परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किया हैं। जहां इमारत के कुछ हिस्से में 265 परीक्षार्थी परीक्षा देंगें।

पहली बार 2 नए केंद्र

जिले मं प्रस्तावित के 65 परीक्षा केंद्रो पर गौर करें तो इनमें 41 परीक्षा केंद्र शासकीय स्कूलों में बनाए गए हैं जबकि 24 परीक्षा केंद्र निजी व अनुदान स्कूलों में बनाए हैं। परीक्षा के लिए शिवपुरी शहर के दस निजी स्कूलों को भी केंद्र बनाया गया है जबकि शेष 14 अंचल के निजी स्कूल परीक्षा केंद्र रखे गए हैं। पहली बार सीएम राइज स्कूलों को मुक्त चलने के चलते दो नए परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं जिनमें नरवर का सिद्धि विनायक महाविद्यालय व करैरा का सेग्रेड अकादमी परीक्षा केंद्र शामिल है।

हाई स्कूल में घटे तो हायर सेकंडरी में बढ़े परीक्षार्थी

शैक्षणिक सत्र 2021-22 की तुलना में इस वार परीक्षार्थियों की संख्या में उतार चढ़ाव सामने आया है। पिछले साल हाई स्कूल परीक्षा में कुल 24 हजार 361 परीक्षार्थी नामांकित थे, जबकि इस वार यह आंकड़ा फिलहाल 21 हजार 8371 जो बीते साल की संख्या से 2524 कम है। इस बार 20 हजार 100 परीक्षार्थी नियमित जबकि 1737 प्रायवेट हैं।

बात अगर वाहरवीं की करें तो बीते साल 15 हजार 32 परीक्षार्थी नामांकित थे जो इस बार 3 हजार 438 बढ़कर 18 हजार 470 हो गए हैं। इनमें 17 हजार 387 नियमित जबकि 1083 प्रायवेट परीक्षार्थी शामिल हैं। हाई स्कूल की परीक्षा 1 मार्च से जबकि हायर सेकेण्डरी की 2 मार्च से शुरू होंगी। इससे पहले फरवरी माह में प्रायोगिक परीक्षा भी आयोजित होनी है।

नही जाना होगा स्टूडेंटो को 100 किमी परीक्षा देने,यह है अतिसंवेदन शील केंद्र

पिछले वर्षों में इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी प्रायवेट परीक्षार्थियों के परीक्षा केन्द्र जिला मुख्यालय पर बनाए जाते थे, जिसके कारण कई परीक्षार्थियों को सौ किमी तक की दूरी तय कर जिला मुख्यालय पर परीक्षा देने आना पड़ता था। इस दौरान कई दुर्घटनाओं के मामले भी बीते वर्षों में सामने आए थे इस बार विभाग ने प्रायवेट परीक्षार्थियों को थोड़ी राहत दी है। जिले में प्राइवेट परीक्षार्थियों के लिए बनाए गए चार परीक्षा केंद्र दो दो विकासखंडो के बीच बनाए गए हैं। इमें उत्कृष्ट विदयालय पिछोर,कन्या उमावि करैरा,कन्या उमावि कोलारस,व उत्कृष्ट विदयायल शिवपुरी परीक्षा केंद्र शामिल हैं। इन सभी केंद्रो को अति संवदेनशील भी घोषित किया हैं। जिनमें भटनावर,गोवर्धन,खोड,मायापुर सहित शहर का मावि तात्याटोपे फिजीलकल शामिल हैं