टीचर की डांट से बचने के लिए गांव से शिवपुरी साइकल आ गया 6वीं क्लास का स्टूडेंट- Pohri News

NEWS ROOM
पोहरी।
खबर शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के सिरसौद थाना क्षेत्र के बिलारा गांव मे निवास करने वाला 6वीं क्लास का स्टूडेंट टीचर की डांट से बचने के लिए साइकिल से शिवपुरी आ गया फिर घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने इस मामले की जानकारी सिरसौद थाना पुलिस को दी,इधर देर रात यह स्टूडेंट एक राहगीर को गांधी पार्क पर खड़ा मिल गया और उसे कोतवाली ले गया। बच्चे ने पहले तो पुलिस को बताया कि उसे दो लोग लेकर आए थे फिर वही बोला कि वह टीचर की डांट से बचने के लिए शिवपुरी आ गया।

जानकारी के अनुसार आदिल उम्र 9 साल पुत्र मेघसिंह शाक्य निवासी बिलारा थाना सिरसौद सोमवार की सुबह 7.8 बजे घर से सिरसौद स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के लिए साइकिल से निकला। जिसके बाद वह दोपहर को घर नहीं आया तो परिजन पहले स्कूल पहुंचे जहां पता चला कि वह पिछले 4.5 दिन से स्कूल ही नहीं आया ।

उसके बाद परिजन सिरसौद थाना पहुंचे जहां पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरु कर दी। उधर सोमवार की रात 12:30 मोहिन खान शिवपुरी स्थित गांधी पार्क क्षेत्र से निकल रहा था। जहां उसे एक बच्चा व एक व्यक्ति खड़ा मिला। पूछने पर व्यक्ति ने बताया कि यह बच्चा यहां खड़ा था और उसे रोककर परिजनों को फोन लगाने की बात कह रहा था।

पूछने पर बच्चे दो लोगों द्वारा अपहरण कर लाने और यहां पार्क में छोड़कर भाग जाने की बात कहने लगा। इसके बाद मोहिन उस व्यक्ति के साथ बच्चे को लेकर कोतवाली थाना पहुंचा। जहां पुलिस के पूछने पर बच्चे ने अपना गांव का नाम व परिजनों का फोन नंबर बताया जिसके बाद सिरसौद थाना पुलिस परिजनों के साथ कोतवाली पुलिस पहुंची।

बच्चे से बात कि तो वह दो लोगों द्वारा ले जाने की बात कहता रहा और फिर कुछ देर बाद स्कूल जाने पर लेट होने पर टीचर की डांट से बचने के लिए शिवपुरी आने की बात बताई। वही बच्चे ने बताया कि वह साइकिल से शिवपुरी आया और पहले पोहरी बाईपास चौराहे पर टिक्की पी और फिर गांधी पार्क के पास स्थित तिकोनिया पार्क में झूला झूलते हुए रात हो गई। जिसके बाद उसने वहां से निकाल रहे व्यक्ति को रोका और दो लोगों द्वारा अपहरण की बात बताई।