नरवर। नरवर थाना क्षेत्र में दो बाइक आपस में भिड़ गईं जिसमें कुल आठ लोग घायल हैं। दतिया से चोरी की बाइक लेकर आ रहा चोर सामने आ रही बाइक से भिड़ गया। दूसरी बाइक पर सात सवार थे जिनमें पति.पत्नी चार बच्चे व एक साला जख्मी हो गया है। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
जानकारी के मुताबिक कप्तान सिंह आदिवासी उम्र 30 साल निवासी ग्राम बिलोनी अपनी पत्नी कमलेश उम्र 26 साल बेटी राखी,बेटा हुसैन, बेटी कंचन व बेटा विशाल और साले रामसिंह आदिवासी निवासी सिलानगर वापस घर लौट रहे थे।
शनिवार की देर शाम करीब 7 बजे नरवर.करैरा रोड पर सामने से आ रही बाइक से भिंड हो गई। हादसे में उक्त सभी घायल हो गए और दूसरी बाइक पर सवार ओमप्रकाश परिहार निवासी ग्राम खैरा भी घायल हो गया। घायलों में कप्तान, रामसिंह व ओमप्रकाश की हालत गंभीर है। ओमप्रकाश को शासकीय मेडिकल कॉलेज शिवपुरी रैफर किया है।