शिवपुरी में ठंड की थर्ड डिग्री: 31 की नाईट सबसे अधिक ठंडी,यह है मौसम का पूर्वानुमान- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिवपुरी जिले में बीते शुक्रवार से ठंड की थर्ड डिग्री शुरू हो चुकी हैं,इससे जनजीवन पर असर दिखने लगा हैं। साल 2022 जाते जाते कंपकंपा रही हैं। नवंबर से दिसंबर के तीसरे सप्ताह तक जिले में ठंड बेअसर थी लेकिन दूसरे हफ्ते के बीच के दिनों ने ठंड ने कहर बरपाना शुरू कर दिया हैं।बीते शुक्रवार से अधिकतम और न्यूनतम दोनो पारे उतरना शुरू हो गए, शीतलहर के कारण अब धूप भी बेअसर हो चुकी हैं।

यह रहेगा आगामी मौसम का हाल, नीचे गिरेगा पारा

शिवपुरी जिले के मौसम का पारा अधिकतम 24 डिग्री के पास पहुंच रहा है लेकिन चलने वाली हवा कपकपी का अहसास दिला रही हैं। इससे दिन में धूप भी बेअसर रहती है। शीत लहर के कारण जहां गर्म कपडो का बाजार गर्म हैं ग्राहक गर्म कपड़े खरीदने के लिए बाजार जा रहे है लेकिन अन्य बाजार ठंड से जम चुके हैं,मंगलवार की रात का न्यूनतम पारा 10 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान हैं।

आने वाले दिनों में 31 दिसंबर की रात सबसे सर्द रात होगी 31 दिसंबर का मौसम का पूर्वानुमान अधिकतम 18 डिग्री के पास रह सकता है वही रात का पारा 7 डिग्री तक जा सकते हैं। कुल मिलाकर 31 दिसंबर की रात पर सर्दी का साया हो सकता है पार्टी करने पूरी तैयारी के साथ जाए। वही आने वाले बुधवार तक मौसम का यही हाल रहेगा,धूप निकलने का अनुमान है लेकिन शीत लहर पर उसका कब्जा होगा। कुल मिलाकर इस ग्लाव वाली सर्दी में इस साल की विदाई होगी।

शीतलहर में लकड़ी भी गिली परोस गया नपा का ठेकेदार

ठंड के समय में नगर पालिका शिवपुरी अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही हैं। शहर के चिहिन्नत स्थानो पर नगर पालिका के द्वारा आलाव जा रहे हैं,लेकिन नगर पालिका से इस काम की जिम्मेदारी लेने वाला ठेकेदार गीली लकडी परोस रहा हैं जिससे उन्है चलाने में परेशानी का सामना करना पड रहा हैं। खुली रात में अपनी रात गुजरने वाले लोगो का अंतिम सहारा नगर पालिका का आलाव होता है लेकिन यहां भी गीली लकडी उन्हें परेशान कर रही है।