कोलारस जनपद पंचायत की 3 ग्राम पंचायतों में होगा सरपंच का चुनाव- kolaras News

NEWS ROOM
कोलारस।
कोलारस जनपद पंचायत की 3 ग्राम पंचायत जिनमें खोकर, मोहराई, अटारा, ग्राम पंचायतों में रिक्त सरपंच के पदों पर चुनाव होगा इन 3 ग्राम पंचायतों में सरपंचों के कुल 25 नामांकन प्राप्त हुए जांच में सभी वेद पाए गए 9 नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिए जिनमें नाम वापसी के बाद अब खोकर में चार अभ्यर्थी मोहराई में चार अभ्यर्थी अटारा मैं 8 अभ्यर्थी शेष बचे अब 16 अभ्यार्थी सरपंच पद के लिए अपनी किस्मत आजमा आएंगे

पंचायत चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर ज्योति लक्ष्यकार ने बताया कि पंच पद के लिए 206 आवेदन प्राप्त हुए 9 आवेदन वापस लिए 197 शेष रहे 187 निर्विरोध हो गए पांच जगह बाडो में पंच पद का चुनाव होगा जिनमें वार्ड नंबर 10 डेहरबारा वार्ड नंबर 2 गढ़ वार्ड नंबर 4 गढ़ वार्ड नंबर 6 गढ़ वार्ड नंबर 14 गढ़ में आगामी 5 जनवरी को चुनाव होगा।